मुजफ्फरपुर। प्रथम कमल कमल किशोर प्रसाद मेमोरियल तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता जो दिनांक 13 मार्च 2023 से 15 मार्च 2023 तक शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम मुजफ्फरपुर में खेली जा रही है जिसमें आज स्पोर्ट्स क्लब, मोतिहारी ने मुजफ्फरपुर को 4-3 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया।
खेल के मध्यांतर तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थे। मध्यांतर के बाद खेल के 56वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के मोहम्मद अलीशाद ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली, फिर खेल के 72वें मिनट पर मुजफ्फरपुर के राजकुमार ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। पूरे समय में स्कोर 1-1 का रहा।
रेफरी ने अतिरिक्त समय 7:30-7:30 मिनट का दिया गया, इसमें भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी। अंत में निर्णायकगण ने टाईब्रेकर का सहारा लिया जिसमें मोतिहारी ने 3-2 से मैच जीत लिया।
मोतिहारी के तरफ से सुमित यादव, आकाश कुमार और निशांत राज ने गोल किए जबकि मुजफ्फरपुर की तरफ से राजकुमार और गणेश सिंह गोल किए। बेस्ट22 का खिताब मोतिहारी के गोलकीपर आकाश कुमार को संघ के संरक्षक फिरोज उद्दीन फैज ने पुरस्कृत किया। बेस्ट 11 का पुरस्कार मुजफ्फरपुर के राजकुमार को टूर्नामेंट के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने दिया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एकलव्य सेंटर बिहार और स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के बीच ठीक 2:30 बजे से कल खेला जाएगा। आज के निर्णायक अलीमुद्दीन, पप्पन मलिक और नौशादुल हसन थे।





