28 C
Patna
Saturday, October 12, 2024

एशेज सीरीज : फ्राइड चिकन और चाकलेट के दम पर स्टोक्स ने खेली शानदार पारी

लीड्स। बेन स्टोक्स ने तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नाबाद शतक जड़ कर इंग्लैंड को रविवार को एक विकेट से यादगार जीत दिलाई लेकिन संभवत: अपनी खुराक का खुलासा करके टीम के डाइटीशियन की परेशानी बढ़ा दी।

जीत के बाद बायें हाथ के इस बल्लेबाज से जब यह पूछा गया कि उन्होंने रात को क्या किया तो उन्होंने कहा, मेरी पत्नी और बच्चे आए और वे 10 बजे मेरे पास पहुंचे। मेरी पत्नी पास्ता खा रही थी।

उन्होंने कहा, कल रात मुझे लगता है कि मैं काफी नेंडोस (फ्राइड चिकन) और दो (चाकलेट) यार्की बिस्किट और किशमिश खाए। सुबह दो काफी पी।

अपनी पारी के संदर्भ में इंग्लैंड के उप कप्तान ने कहा, हमें पता था कि अगर हम यह मैच हार गए तो एशेज हाथ से निकल जाएगी। जब 11वें नंबर का बल्लेबाज उतरा तो हमें 70 रन (असल में 73) और बनाने थे। मुझे पता था कि मैच की स्थिति के अनुसार मुझे क्या करना है। मैं बस उस समय नर्वस हुआ या डरा जब हमें 10 से कम रन बनाने थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights