पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा गुट) के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों में खिलाड़ी से लेकर पदाधिकारी शामिल हैं। बधाई देने वालों में उनके विरोधी (विचारों के विरोधी) भी शामिल हैं। न केवल क्रिकेट जगत की हस्तियों ने बधाई दी है बल्कि अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की है।
सुनील रोहित उर्फ मोहन बाबा ने जन्मदिन की शुभकामना दी है।
अध्यक्ष गोपाल बोहरा ने लिखा है कि Wishing you many happy returns of the day. May God bless you with every success.