ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के द्वितीय चरण के कोचिंग कैंप में कुल 42 खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें झारखंड की कुल एक दर्जन फुटबॉलर चयनित हुईं है। दूसरे चरण का कैंप 26 फरवरी से 18 मार्च तक इमिराल्ड हाइट्स स्पोर्टस अकादमी, इंदौर मध्यप्रदेश में प्रशिक्षण चालू है। प्रशिक्षण के उपरांत पुनः अंतिम रूप से पुनः एक बार भारतीय अंडर 17 महिला फुटबॉल टीम का चयन किया जाएगा।
झारखंड के चयनित प्लेयरों की सूची इस प्रकार है
शिवानी टोप्पो, अनिता डुंग डुंग, शाउलिना डांग,
विकसीत बाड़ा, सूरज मुनी कुमारी,आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र, गुमला (संतपात्रिक विद्यालय)
काजल कुमारी, आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र,हजारीबाग ,
अनीसा उरांव, ललीता बॉयपाल, बबीता कुमारी, निशिमा कुमारी, संगीता कुमारी, संजना उरांव
(जे.एस.एस.पी.एस . रांची)
खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र एवं खेल विभाग के सहयोग से संचालित उपक्रम (जे एस एस पी एस) प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण रत सभी फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, उपनिदेश क साझा देव शंकर दास, झारखंड फुटबॉल संघ के पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी,हजारीबाग, गुमला, जे एस एस पी एस के पदाधिकारी एवम खेल प्रशिक्षकों ने शुभकामना दी।
