35 C
Patna
Friday, April 19, 2024

32nd National Sub-Junior Kabaddi Championship LIVE : बिहार दोनों वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में

बोकारो। झारखंड के बोकारो शहर के एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल का परिसर कबड्डी-कबड्डी के बोल से गुंजेमान है। मौका है 32वीं जूनियर नेशनल बालक-बालिका कबड्डी चैंपियनशिप (32nd National Sub-Junior Kabaddi Championship LIVE) के आयोजन का। मंगलवार से पूरे मंगलमय माहौल में शुरू इस उदीयमान कबड्डी खिलाड़ियों के चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ी अपने टीम को मेडल दिलाने की मशक्कत में जुटे हैं। लीग मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। गुरुवार से नॉकआउट के मुकाबले खेले जायेंगे।

आज खेले गए मुकाबलों के बाद बिहार की टीमों दोनों वर्गों के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। बालक वर्ग के पूल एच में टॉप रह कर बिहार ने प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग के पूल जी में रनर रहकर बिहार ने प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

बिहार के अलावा बालिका वर्ग में पूल ए से हरियाणा, गुजरात, पूल बी से तमिलनाडु, तेलंगाना, पूल सी ने यूपी, असम, पूल डी से दिल्ली,छत्तीसगढ़, पूल ई से पंजाब, विदर्भ, पूल एफ से कर्नाटक, उत्तराखंड, पूल जी से गोवा, बिहार, पूल एच से हिमाचल प्रदेश, राजस्थान ने प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

बालक वर्ग में पूल ए हरियाणा, विदर्भ, पूल बी से राजस्थान, ओड़िशा, पूल सी उत्तराखंड, हिमाचलप्रदेश, पूल डी से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पूल ई से गुजरात, कर्नाटक,पूल एफ से महाराष्ट्र, पंजाब, पूल जी की ओर से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पूल एच से बिहार और यूपी ने प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाई।

गुरुवार को बालक वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में बिहार का मुकाबला विदर्भ से जबकि बालिका वर्ग में तमिलनाडु से होगा।

प्री क्वार्टरफाइनल लाइनअप

बालक वर्ग

हरियाणा बनाम यूपी
मध्यप्रदेश बनाम गुजरात
आंध्रप्रदेश बनाम ओड़िशा
पंजाब बनाम उत्तराखंड
राजस्थान बनाम तेलंगाना
हिमाचल प्रदेश बनाम महाराष्ट्र
विदर्भ बनाम बिहार
छत्तीसगढ़ बनाम कर्नाटक

बालिका वर्ग

हरियाणा बनाम राजस्थान
छत्तीसगढ़ बनाम पंजाब
गोवा बनाम तेलंगाना
उत्तराखंड बनाम यूपी
तमिलनाडु बनाम बिहार
असम बनाम कर्नाटक
हिमाचल प्रदेश बनाम गुजरात
विदर्भ बनाम दिल्ली

बिहार की बालक टीम अपने पूल एच की तीनों मैच जीत कर पूल चैंपियन बनी और प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अपने अंतिम मुकाबले में बिहार ने बीएकेए को 42-4 से पराजित किया। इसके पहले बुधवार को खेले गए बालक वर्ग में बिहार ने अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए मणिपुर को 38-16 से पराजित किया। बिहार के खिलाड़ियों ने रेड से कैच तक में बेहतर परफॉरमेंस दिखाए।

 

दूसरे दिन के मुकाबले में बिहार की बालिका टीम ने एक मैच के हार के बाद शानदार वापसी करते हुए केरल को 44-13 से पराजित किया। बिहार की खिलाड़ियों ने गोवा के खिलाफ हुई गलतियों में सुधार करते हुए केरल को एकतरफा हराया।

 

बालिका वर्ग में बिहार ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए बीएकेए को 33-29 से पराजित किया। इस जीत के बाद बिहार के टॉप-16 में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह से कायम है।

अबतक हुए बालिका वर्ग के लीग मुकाबले के परिणाम

हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को 46-38,गोवा ने बिहार को 47-28,उत्तराखंड ने मध्यप्रदेश को 62-34, पंजाव ने विदर्भ को 34-24,दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को 38-35,यूपी ने आंध्रप्रदेश को 54-8,तमिलनाडु ने तेलंगाना को 47-30,हरियाणा ने गुजरात को 40-20,बीएककेए ने केरल को 26-23,कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 45-22, हिमाचल प्रदेश ने बंगाल को 27-25 से हराया। कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 45-22, हिमाचल ने बंगाल को 27-25, बिहार ने केरल को 44-13,कर्नाटक ने उत्तराखंड को 63-59,पंजाब ने त्रिपुरा को 35-4,दिल्ली ने पुडुचेरी को 47-21,यूपी ने असम को 46-26 से पराजित किया। तमिलनाडु ने झारखंड को 35-10, हरियाणा ने ओड़िशा को 28-9,हिमाचल प्रदेश ने मणिपुर को 52-16, बिहार ने बीएकेए को 33-29, उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को 46-40,राजस्थान ने मणिपुर को 36-9,मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को 42-38 से पराजित किया।

बालक वर्ग के लीग मुकाबले के परिणाम

विदर्भ ने झारखंड को 53-51,बिहार ने यूपी को 37-35 आंध्रप्रदेश ने तेलंगाना को 47-37,महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 61-40, गुजरात ने दिल्ली को 36-32,छत्तीगढ़ ने मध्यप्रदेश को 53-34,उत्तराखंड ने हिमाचल प्रदेश को 52-36,राजस्थान ने ओड़िशा को 67-11, हरियाणा ने विदर्भ को 67-15,मणिपुर ने बीएकेए को 35-7, बंगाल ने केरल को 26-15,पंजाब ने त्रिपुरा को 37-24 से पराजित किया। राजस्थान ने ओड़िशा को 67-15,मणिपुर ने बीएकेए को 35-7,बंगाल ने केरल को26-15,कर्नाटक ने पुडुचेरी को 54-14,छत्तीसगढ़ ने जे एंड के को 53-15, उत्तराखंड ने गोवा को 44-40,हरियाणा ने झारखंड को 56-12,बिहार ने मणिपुर को 38-16 से हराया। आंध्रप्रदेश ने केरल को 41-13, महाराष्ट्र ने त्रिपुरा को 49-16, कर्नाटक ने दिल्ली को 36-33, मध्यप्रदेश ने जे एंड के को 33-8, हिमाचल प्रदेश ने गोवा को 47-44, ओड़िशा ने असम को 34-33,यूपी ने बीएकेए को हराया।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights