रांची। स्थानीय गोल चक्कर मैदान में खेली जा रही सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में तरुण संगम की टीम ने जस्टिस सीसी को 3 विकेट से पराजित किया।
जस्टिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में 209 रन बनाए जिसमें जयंत ने 54, अभिषेक ने 46 और रणधीर ने 29 रनों का योगदान किया। विवेकानंद ने तीन और सानू ने दो विकेट लिये।
जवाबी पारी में तरुण संगम की टीम ने 31.1 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए। जगदीश में 49, विवेकानंद ने 43 रनों का योगदान किया जबकि कौशिक और अजीत ने 28-28 रन टीम के लिए जोड़े। अभिषेक को 4 विकेट मिले।