पटना। राजधानी पटना के वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी खेमनीचक स्थित मैदान पर वीर कुंवर सिंह स्मृति अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 8 जनवरी से वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में होने जा रही है। यह टूर्नामेंट रेड बॉल से खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग लेगी।
School Cricket League Under-15 Cricket के लिए चौथा सेलेक्शन ट्रायल 8 जनवरी को
टूर्नामेंट के सफ़ल आयोजन के लिए आयोजन कमिटी का विस्तार कर दिया गया है। अध्यक्ष धीरज कुमार है जबकि सचिव पिंटू सिन्हा,संरक्षक सर्वेश हंस राज और कोडिनेटर अर्जुन कुमार राय को बनाया गया है। जबकि मैच रेफ़री बिहार के पूर्व वरीय क्रिकेटर श्री सौरव चक्रवर्ती होंगे जिनके देख-रेख में पूरी प्रतियोगिता के मैचों का आयोजन होगा। एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन मनोज यादव को बनाया गया है।
Patna District Senior Division Cricket League में गुलरेज अख्तर का पंजा
आयोजन कमिटी के अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि” वीर कुंवर सिंह स्मृति अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता लीग मैच के आधार पर खेला जायेगा जिसमे कुल 8 टीम भाग ले रही है। सचिव पिंटू सिन्हा इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुई कहा” सभी मैच 40 -40 ओवर के खेले जाएंगे और सभी खिलाड़ियों को सफ़ेद ड्रेस में मैच के लिए आना होगा।