40 C
Patna
Friday, April 19, 2024

भारतीय Davis Cup टीम में लौटे सुमित नागल, दिविज शरण बाहर

नईदिल्ली। सुमित नागल ने नॉर्वे के खिलाफ विश्व ग्रुप एक मुकाबले के लिए भारतीय डेविस कप टीम में वापसी की है जबकि युगल विशेषज्ञ दिविज शरण को टीम में जगह नहीं मिली है।

देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ( 196वीं रैंकिंग ), प्रजनेश गुणेश्वरन (295वीं रैंकिंग), शशिकुमार मुकुंद (431वीं ), युकी भांबरी (571) युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना (21) को नंदन बाल की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम में रखा है।

अर्जुन काढे (519) और सिद्धार्थ रावत (566) की रैंकिंग युकी से बेहतर है लेकिन युकी अगर अपनी ‘सुरक्षित रैंकिंग’ का इस्तेमाल करे तो वह शीर्ष 100 में होगा।

छह खिलाड़ियों में से एक को कप्तान रोहित राजपाल नॉर्वे के हालात देखकर रिजर्व में रखेंगे। भारत 16 और 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले में पांच खिलाड़ियों के साथ उतरेगा। पहली बार टीम में शामिल शशिकुमार रिजर्व खिलाड़ी हो सकते हैं।

भारत और नॉर्वे डेविस कप में पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। भारत ने इस साल मार्च में विश्व ग्रुप प्लेआफ में डेनमार्क को 4-0 से हराया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights