28 C
Patna
Friday, September 22, 2023

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सभी घरेलू टूर्नामेंट स्थगित किए

कोलंबो, 2 सितम्बर। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने उन सभी घरेलू टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया है जिनका आयोजन बोर्ड करता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार,‘‘ श्रीलंका क्रिकेट ने बोर्ड द्वारा आयोजित सभी घरेलू टूर्नामेंटों को तुरंत प्रभाव से रोकने का फैसला किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन प्रतियोगिताओं को रोका गया है उनमें मौजूदा मेजर क्लब तीन दिवसीय टूर्नामेंट और इंविटेशनल क्लब टियर ‘बी’ तीन दिवसीय टूर्नामेंट भी शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि श्रीलंका क्रिकेट स्पष्टीकरण नहीं मिलने का उन सभी घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिए मजबूर है जिनका आयोजन बोर्ड करता है।

रिपोर्ट के अनुसार यह स्थिति एसएलसी के 2021 में अपनी घरेलू प्रतियोगिताओं को नया स्वरूप देने को लेकर उठे विवाद के कारण पैदा हुई। कई पक्षों ने श्रीलंका क्रिकेट के इस कदम का विरोध किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles