वैभव मिश्रा के अगुवाई में सीतामढ़ी u-16 की टीम वैशाली रवाना। टीम को सीतामढ़ी जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा ने रवाना किया मौके पर डीएसपी राम कृष्ण , स्पोर्ट्स प्रमोटर श्याम किशोर प्रसाद , जिला संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश , कोच विवेक कुमार और अमन कुमार के साथ टीम रवाना हुई। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय-2 राम कृष्णा, श्याम किशोर प्रसाद स्पोर्ट्स प्रमोटर सीतामढ़ी, ज्ञान प्रकाश सचिव जिला क्रिकेट संघ उपस्थित थे। सीतामढ़ी का पहला मैच दरभंगा से 24 जून, दूसरा मैच शिवहर से 25 जून तीसरा मैच 29 जून को सुपौल से एवं चौथा मैच 30 जून को मधुबनी से वैशाली के जे0 पी0 सिन्हा कॉलेज ग्राउंड में होना है। जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी।
टीम इस प्रकार है
वैभव मिश्रा (c)
अफजल आलम (v.c) (w.k)
तत्या नंदन
मनमोहन कुमार
सत्यम कुमार
चितरंजन कुमार
अमृत कुमार
साहिल खान
आलोक कुमार सिंह
शिवानंद
समन कुमार
निशांत सिंह
ओम प्रकाश
सौरभ साह
हार्दिक कुमार
करण सिंह
Stand by
अतिकुर रहमान
अपूर्व राज
उज्ज्वल कुमार
आदित्य राज