सीतामढ़ी, 12 जनवरी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज द्वारा प्रायोजित सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज रविवार को स्थानीय जानकी स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश, विशिष्ठ अतिथि रामकृष्ण (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर), सी ई ओ श्याम किशोर प्रसाद, प्रायोजक उर्मिला देवी सदानंद के डायरेक्टर पंकज रमन,अखिलेश कुमार, बैजू पटेल, पंकज कुमार सिंह,संयोजक विवेक मिश्रा उपस्थित थे।

पहला मैच रीगा बनाम मेजरगंज के बीच खेला गया। मेजरगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन ही बनाये। मेजरगंज की तरफ रूपेश कुमार ने 24 तथा रविशंकर कुमार ने 20 रनों का योगदान दिया।
रीगा की तरफ गेंदबाजी करते हुए माधव सिंह ने 4, राजेश, विपुल और कौशल ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रीगा की टीम महज 22 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रीगा की तरफ से मृत्युंजय ने 54 तथा चंदन ने 43 रनों का योगदान दिया। मेजरगंज की तरफ से शुभम ने 2 तथा सौरभ ने 1 विकी प्राप्त किया। वही इस मैच को रीगा ने 7 विकेट से जीत लिए। वही इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रीगा के माधव सिंह को दिया गया। इस मैच के स्कोरर अंकेश कुमार अंपायर अक्षय तथा राजू राउत मौजूद थे। कल का मैच जो कि डी सी सी बनाम राइजिंग स्टार के बीच खेला जाएगा