Thursday, March 20, 2025
Home बिहारक्रिकेट East Champaran Cricket League में यंग इलेवन सीसी और जूलियन सीए विजयी

East Champaran Cricket League में यंग इलेवन सीसी और जूलियन सीए विजयी

by Khel Dhaba
0 comment

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व.सत्यदेव प्रसाद स्मृति जिला क्रिकेट लीग मैच के मुकाबले में यंग इलेवन क्रिकेट क्लब ने मौर्या क्रिकेट क्लब को 10 रन से हराया। वही जूलियन क्रिकेट एकेडमी ने ढ़ाका क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित किया।

ग्राउंड-2

टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाज करते हुए यंग इलेवन क्रिकेट क्लब की टीम ने यूसुफ नदीम के 52 रन व वरुण के 26 रन की पारी के बदौलत 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाये। मौर्या क्रिकेट क्लब के गेंदबाज  साहिल ने 4 व आर्यन ने 3 विकेट लिए।

जवाब में मौर्या क्रिकेट क्लब की टीम आर्यन के 44 रन व साहिल की 30 रन की पारी के बावजूद 30 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन ही बना सकी। यंग एलेवन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज प्रिंस ने 3 विकेट व आशुतोष ने 1 विकेट लिया। मैच में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए यंग इलेवन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी यूसुफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी. के. स्पोर्ट्स के सौजन्य से वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा व मंजुर आलम द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए पैनल के वेदप्रकाश व गौरव कुमार रहे वही स्कोरर व कन्वेनर क्रमशः सत्यम कुमार व फैसल गनी रहे।

ग्राउंड-3

ढ़ाका क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 23.3 ओवर में सिर्फ 94 रन ही बना सकी। सुमित ने 26 रन और गुलशन ने 15 रन का योगदान दिया। जूलियन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज साहिल कनौजिया व नितेश ने 3-3 विकेट व बादल कनौजिया को 1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनौजिया क्रिकेट एकेडमी ने आकाश के 34 रन और बादल कनौजिया के निर्णायक 22 रन की पारी के बदौलत 96/7(24.3) रन का स्कोर बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया।ढ़ाका क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अजमुल्लाह ने 3 विकेट और सौरभ ने 1 विकेट लिया।कनौजिया क्रिकेट एकेडमी के हरफनमौला खिलाड़ी बादल कनौजिया को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोर्ट्स के सौजन्य से वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेन्द्र मिश्र बाबा ने दिया।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-2 पर राजाबाजार क्रिकेट क्लब का मुकाबला सर्विस क्रिकेट क्लब से होगा वही ग्राउंड-3 पर के मुकाबले अब 20 जनवरी से खेले जायेंगे।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights