बेगूसराय। बेगूसराय क्रिकेट एशोसिएशन के द्वारा आयोजित भगवान दत्त मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट लीग में मंगलवार को श्री कृष्णा सीसी और बरौनी सीसी के बीच मैच खेला गया।
श्री कृष्णा सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में बरौनी सीसी को 162 रनों का लक्ष्य दिया। श्री कृष्णा के आयुष ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। बरौनी के गेंदबाज अंकित कुमार ने 4 विकेट झटके। जबाब में उतरी बरौनी की टीम 23वें ओवर में 138 रनो पर ढेर हो गई।
श्री कृष्णा सीसी के गोविंद कुमार ने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके जिसके लिए इन्हें न ऑफ द मैच दिया गया। बेगुसराय ज़िला क्रिकेट एशोसिएशन के जवाइंट सेक्रेटेरी रूपेश कुमार, गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के सचिव महेश दत्त, अंपायर मानस एवं सहज़ाद ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।


