पटना। तलवारबाज आकाश कुमार ने मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। आकाश कुमार ने पदक तलवारबाजी स्पर्धा फॉयल व्यक्तिगत स्पर्धा में जीता है। इस स्पर्धा का रजत पदक महाराष्ट्र के तेजस पाटिल ने जबकि कांस्य पदक गुजरात के मदीप सिंह गोहिल और मध्यप्रदेश के उसेत ने जीता।
फाइनल मुकाबले में आकाश ने तेजस को15-9 से हराया।
बिहार के छपरा जिला के विष्णुपुरा गांव के रहने वाले आकाश ने इसके पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। वर्ष 2016 में आकाश ने पुणे में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वर्ष 2020 में हैदराबाद में आयोजित तलवारबाजी प्रतियोगिता में दो मेडल जीता और इसी प्रतियोगिता के आधार पर एशियन और जूनियर विश्व कप खेलने के लिए अर्हता हासिल की थी।
आकाश के पिता भी फुटबॉलर रह चुके हैं। वे आर्मी में पदस्थापित हैं। और आकाश आर्मी स्पोट्र्स सेंटर में तलवारबाजी की ट्रेनिंग लेते हैं।


