33 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

एसजीएफआई अंडर-14 क्रिकेट : सीवान व पूर्वी चंपारण क्वार्टरफाइनल में

मधेपुरा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में शहर में खेले जा रहे एसजीएफआई अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन के परिणाम की जानकारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने दी। सीवान ओर पूर्वी चंपारण टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है

पहला मैच सहरसा बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया। सहरसा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की टीम 98 रन पर सिमट गई। वैभव ने 28 रन और आदर्श 20 रन बनाए। दीपक ने 2 और प्रियांशु ने तीन विकेट चटकाये।

जवाब में सहरसा की टीम मात्र 87 रन पर ऑल आउट हो गई। गुलशन ने 38 और आनंद 21 रन बनाए। यह मैच समस्तीपुर ने 38 रन से जीत लिया।
पूर्णिया बनाम मुजफ्फरपुर : पूर्णिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूर्णिया के टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 97 रन बनाए। उज्जवल ने 30 और अबू बकर ने 11 रन बनाए। आदित्य कुमार ने 3 विकेट और लव सिंह ने 2 विकेट लिये। जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम 14 ओवर 98 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मुजफ्फरपुर के बल्लेबाज लव सिंह ने नाबाद 61 रन बनाए। नसीम ने तीन विकेट लिये। मुजफ्फरपुर यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।

सीवान बनाम मुंगेर : मुंगेर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम ने 172 रन बनाए। आयुष ने 61, रंजीत ने 25 रन, सनोज 18 रन बनाए। कृष्ण किशोर ने 2,अंकेश राज दो विकेट लिये।

जवाब में मुंगेर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 118 रन ही बना पाए। कृष्णा किशोर ने 24 रन, युवराज सिंह ने 18 रन अंकेश राज ने 16 रन बनाए। यश ने 3,अमित ने 2, आयुष 1 विकेट लिये। यह मैच सिवान 54 से जीत लिया।

वैशाली बनाम ईस्ट चंपारण : टॉस जीतकर वैशाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वैशाली ने 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। विनीत ने 30 रन और परशुराम 18 रन बनाए। ईस्ट चंपारण के गेंदबाज विवेक ने 2 और राघव 1 विकेट लिये।

जवाब में ईस्ट चंपारण के बल्लेबाज 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 109 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विवेक कुमार ने 29 रन, बादल ने 25 रन और अनुराग ने 19 रन बनाए। ओमवीर ने 2, हर्षवर्धन ने 1 विकेट लिये। यह मैच ईस्ट चंपारण ने 5 विकेट से मैं जीत लिया।

25 नवंबर को बी एन मंडल स्टेडियम में सुबह 8:00 बजे पटना बनाम जमुई के बीच खेला जाएगा 12:00 बजे से मधेपुरा बनाम अररिया के बीच में खेला जाएगा वह टी पी कॉलेज के मैदान में सुबह 8:00 बजे से गोपालगंज बनाऊंगा के बीच खेला जाएगा 12:00 बजे से नवादा बनाम रोहतास के बीच मैच खेला जाएगा।

निर्णायक की भूमिका में नैयर अली पूर्णिया, विनय कुमार झा कटिहार, तनवीर आलम अररिया, रजनीश कुमार सहरसा, संजीव कुमार मधेपुरा, गौरी शंकर कुमार मधेपुरा, सुभीत सिंह समस्तीपुर, मनोहर नंदू खगडिया, चयनकर्ता के रूप में सुमित आनंद मधेपुरा, शशि भूषण सिंह सुपौल कार्य कर रहे थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights