पटना। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के तीसरे सीजन में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए खिलाड़ियों का पांचवां व अंतिम सेलेक्शन ट्रायल रविवार को एसडीवी पब्लिक स्कूल, कुरथौल में आयोजित किया जायेगा।
उपर्युक्त जानकारी देते हुए मेजबान टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने दी। संयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में केवल पटना जिला के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चे ही हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने 29 जनवरी को होने वाले ट्रायल में जो भी खिलाड़ी हिस्सा लेने आयें वे अपने साथ अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, फोटो साथ लेकर जरूर आयें।

खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग लेने हेतू निर्धारित आवेदन (फार्म) पुरानी बाईपास रोड स्थित सुमित शर्मा एंड स्पोट्र्स (दूसरी मंजिल, जानकी भवन कंकड़बाग मेन रोड, मान्यवर शोरूम के बगल में, पटना, बिहार 800001) से प्राप्त कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए खिलाड़ी मोबाइल नंबर-9386760620 पर संपर्क कर सकते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि इस लीग का आयोजन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से किया जायेगा।

ट्रायल के संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में 13 वर्ष से ऊपर और 15 वर्ष या उससे कम उम्र के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ट्रायल के लिए चयन समिति का गठन कर दिया जायेगा है।
