बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में छौराही क्रिकेट क्लब और प्ले क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। छौराही क्रिकेट क्लब ने मालीपुर क्रिकेट क्लब को 19 रन से हराया । छह विकेट चटकाने वाले राम विनय कुमार मैन ऑफ द मैच बने। एक अन्य मैच में प्ले क्रिकेट क्लब ने तेघरा क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया। लेकुआ उल्लाह मैन ऑफ द मैच बने।
लोहिया क्रिकेट मैदान
छौराही क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। छौराही क्रिकेट क्लब की तरफ से सुशील कुमार ने सर्वाधिक 20 रन बनाए जिसकी मदद से स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की टीम 25.2 ओवर में 10 विकेट पर 116 रन बनाने में सफल रही। मालीपुर क्रिकेट क्लब की ओर से राजकुमार ने 4 विकेट और मनीष ने 3 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मालीपुर क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से आयुष ने सर्वाधिक 31 रन बनाये, जिसकी बदौलत मालीपुर क्रिकेट क्लब की टीम 25 ओवर में 10 विकेट पर 97 रन बना ही बना सकी। छौराही क्रिकेट क्लब की ओर से राम विनय कुमार ने 6 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच राम विनय कुमार को दिया गया गया।

ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान
तेघरा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तेघरा क्रिकेट क्लब की तरफ से दिनकर ने शानदार अर्ध शतक लगाते हुये 56 रन बनाए जिसकी मदद से तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाने में सफल रही। प्ले क्रिकेट क्लब की ओर से कमल आदर्श ने 2 विकेट अपने नाम किये। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्ले क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से लेकुआ उल्लाह ने 87 रन व सुमित कुमार ने 71 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत प्ले क्रिकेट क्लब की टीम 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 188 रन बना कर मैच जीत लिया। तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से दिनकर ने 1 विकेट लिया।


