35 C
Patna
Sunday, June 11, 2023

डॉ परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम घोषित, मैच 26 जून से

पटना। मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और देश के जाने-माने भूगोलविद् स्व. डॉ. परमेश्वर दयाल की स्मृति में मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के ग्राउंड पर आगामी 26 मई से शुरू होने वाले डॉ परमेश्वर दयाल स्मृति अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक सह भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने दी।

उन्होंने बताया कि 26 मई को उद्घाटन मुकाबला एक्सीड इंडिया हाईस्कूल बनाम हैप्पी हाईस्कूल के बीच सुबह 7.30 बजे से खेला जायेगा। इसी दिन दूसरा मैच संत माइकल हाईस्कूल बी बनाम संत माइकल हाईस्कूल सी के बीच होगा।

उन्होंने बताया कि वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन की ओर प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच जबकि सुपर ओवर क्रिकेट क्लब की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। मैच पैनल अंपायर करेंगे। आयोजन समिति की ओर जलपान और शीतल पेय की व्यवस्था होगी।
उन्होंने बताया कि मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। प्रतिदिन दो-दो मैच खेले जायेंगे।
आयोजन सचिव संतोष तिवारी के अनुसार मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-
26 मई : एक्सीड इंडिया हाईस्कूल बनाम हैप्पी हाईस्कूल (सुबह 7.30 बजे)
संत माइकल हाईस्कूल बी बनाम संत माइकल स्कूल सी (दोपहर 11.30 बजे)
27 मई : एसकेपुरी पार्क बनाम लालमति देवी हाईस्कूल (सुबह 9.30 बजे)
28 मई : प्लीजेंट वैली स्कूल बनाम सीएबी गोल्ड (सुबह 9.30 बजे से)
29 मई : संत माइकल हाईस्कूल ए बनाम सीएबी टाइगर (सुबह 7.30 बजे से)
सरदार पटेल एकेडमी बनाम गया यूथ सीसी (सुबह 10.30 बजे से)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles