27 C
Patna
Thursday, November 30, 2023

सरदार पटेल जन्मोत्सव टी-20 चैंपियन ट्रॉफी का हुआ आगाज, वाईसीसी की टीम जीती

पटना। सोमवार को राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वें जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित “प्ले फॉर यूनिटी ऑफ इंडिया” कार्यक्रम के तहत सरदार पटेल जन्मोत्सव टी20 चैंपियन ट्रॉफी का उद्घाटन किया गया।

अमनौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कृष्ण कुमार मंटू, जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार, जन अधिकार पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर, युवा पटेल सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभय पटेल, जदयू के वरीय युवा नेता पंकज सिंह पटेल सहित कई कई गणमान्य अतिथि उपस्थित होकर विधिवत दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया और पुष्पांजलि अर्पित कर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को 147वें जन्मदिवस पर याद करते हुए नमन किया।

वहीं इनके जन्मदिवस पर आयोजित प्ले फॉर यूनिटी ऑफ इंडिया कार्यक्रम के तहत 6ठा सरदार पटेल जन्मोत्सव टी-20 चैंपियन ट्रॉफी का उद्घाटन मुकाबला आज एसपीसीए हार्डिंग पार्क राइडर बनाम वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी पटना के बीच खेला गया।
जिसमें सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 14.4 ओवरों में 66 रन पर ढेर हो गई।
वाईसीसी के गेंदबाज मोहम्मद याकूब और उज्जवल ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि सत्यम और शुभम दुबे को दो-दो सफलताएं हाथ लगी।
एसपीसीए के एकमात्र बल्लेबाज शफीक ने दहाई का आंकड़ा छुआ जबकि सर्वाधिक 31 अतिरिक्त रन एसपीसीए के खाते में जुड़ा।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाईसीसी पटना की टीम 8.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के इस विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया।
बल्लेबाज आदित्य शिवम ने एक 30 रन जबकि कुमार शुभम ने 27 रन की नाबाद पारी खेली।

कल 1 नवंबर को प्रातः 8:30 से क्रिकेट वारियर्स बनाम क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।
जबकि दूसरा मुकाबला दोपहर 12:30 से अरवल इलेवन बनाम एमपीसीए सुपर किंग के बीच खेला जाएगा।

वहीं 2 नवंबर को प्रातः 8:30 से प्रथम मुकाबला एसपीसीए जीनियस बनाम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के बीच खेला जाएगा। और दोपहर 12:30 से पटना इलेवन बनाम क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान के बीच खेला जाएगा।

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights