रामगढ़। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा छावनी फुटबॉल मैदान में आयोजित आई.जे.मेहरा मेमोरियल ए डिवीजन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम जस्ट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।
जस्ट क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40-40 ओवर का मैच में 30.2 ओवर में 122/10 ऑल आउट हो गई। जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब मात्र 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता और 2022-23 सेशन का विजेता बना। जस्ट क्रिकेट एकेडमी के मुख्य बल्लेबाज शिवम सिंह रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 24 रन बनाया। अर्सलान ने 23 रन अवनीश ने 19 रन बनाये। रॉयल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज दिव्यांशु राज ने 4 विकेट प्राप्त किया। वहाब राजा ने 2 विकेट, रोहित कुमार एवं वामिक एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जवाबी पारी रॉयल क्रिकेट क्लब खेलते हुए ऋषिकेश तिवारी ने 33 रन, दिव्यांशु राज ने नाबाद 45 रन, अरुणेश राज ने नाबाद 25 रन अपनी टीम के लिए बनाकर मैच को जीता और जस्ट क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज में कृष्ण चंद्र एवं सूर्यमणि को एक-एक विकेट मिला। मैच के अंपायर रोशन कुमार एवं लक्ष्मण कुमार थे।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी हरविजय सुदाम थे। विशिष्ट अतिथि रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक मैच के प्रायोजक रमन मेहरा, RCA मानद सचिव अरुण कुमार राय, रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन जी का आज जन्म दिवस था सभी उपस्थित आरसीए के पदाधिकारी सदस्य खिलाड़ियों के बीच केक काटकर हर्षोल्लास के साथ 70 वी बर्थडे मनाया गया।


