पटना। समर कादरी (14 रन देकर 5 विकेट) की फिरकी में मूनलाइट सीसी के बल्लेबाज फंस गए और टीम को पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जीएसी के हाथों 8 विकेट की हार खानी पड़ी।
इस मैच टॉस मूनलाइट सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। समर कादरी और विवेक की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे मूनलाइट के बल्लेबाज नहीं चल पाये और पूरी टीम 21 ओवर में 69 रन पर सिमट गई। सबसे ज्यादा 25 रन अमित राज ने बनाया। जीएसी की ओर से विवेक कुमार ने 25 रन देकर 3 और समर कादरी ने 14 रन देकर 5 विकेट चटकाये।
सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स द्वारा प्रायोजित इस लीग के अंतर्गत खेले गए इस मैच में जवाब में जीएसी ने 7.2 ओवर में दो विकेट पर 70 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कुमार रजनीश ने 22 और शशि आनंद ने नाबाद 28 रन बनाये। विजेता टीम के समर कादरी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मूनलाइट सीसी : 21 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट रिषभ भारद्वाज 10,नवनीत राज 12,अमि राज 25,अतिरिक्त 10, विवेक कुमार 3/25,शशि आनंद 1/15, हिमांशु हरि 1/14, समर कादरी 5/14
जीएसी : 7.2 ओवर में दो विकेट पर 70 रन, कुमार रजनीश 22, शशि आनंद नाबाद 28,हर्ष वर्धन 9, अतिरिक्त 11, अमित राज 2/28


