देवघर। शनिवार यानी 16 सितंबर को स्थानीय के के एन स्टेडियम में देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक की गई जिसमें नये सत्र के लिए कई कार्यक्रम बनाये गए।
2023 – 2024 लीग मैच सुपर डिवीजन, ए डिवीजन और बी डिवीजन के मैच का रजिस्ट्रेशन का डेट की घोषणा कर दी गई है। सभी टीम को अपना रजिस्ट्रेशन आगामी 17 सितंबर से 28 सितंबर के बीच करा लेनी होगी। विशेष जानकारी के लिए नीरज सिन्हा (मोबाइल नंबर-9234721156), इफ्तिखार शेख (मोबाइल नंबर 9431190287) और अमरेंद्र कुमार (मोबाइल नंबर 8709410125) से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय झा, के के ठाकुर ,अनिल झा, इफ्तिखार शेख ,हिमांशु कुमार, अभय गुप्ता ,आलोक राजहंस, कृष्ण कुमार बरनवाल ,नवीन शर्मा , राजन कुमार ,अमरेंद्र कुमार, नीरज सिन्हा और राकेश पांडे मौजूद थे