झंझारपुर (मधुबनी)। बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी जी का मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मिथिला पाग और दुपट्टा से स्वागत किया गया।
झंझारपुर जिला भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का विशाल आम सभा का आयोजन था। जिसमें बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी भी पहुँचे थे। राकेश तिवारी का मधुबनी जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के पदाधिकारी कालीचरण, अरुण कुमार, राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू , विजय कुमार सहित अन्य लोगों ने मिथिला पाग और दुपट्टा से स्वागत किया।
इस मौके पर राकेश तिवारी ने कहा कि बहुत जल्द झंझारपुर ललित कर्पूरी स्टेडियम में बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा टर्फ पिच बनाया जायेगा जिससे कि यहां सभी आयु वर्ग के पुरुष और महिला क्रिकेट मैच होने के साथ साथ हेमन ट्रॉफी क्रिकेट मैच हो सके।