32 C
Patna
Sunday, March 26, 2023

रवि राय,बिपिन और विजय होंगे बिहार सॉफ्टबॉल टीमों के प्रशिक्षक

पटना। सॉफ्टबॉल संघ बिहार के बैठक में रविवार को निर्णय लिया गया कि आगामी सत्र को देखते हुए सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, टीम का प्रशिक्षण शिविर के लिए रवि राय, बिपिन कुमार और विजय कुमार को प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया हैौ साथ ही सभी जिलों में सॉफ्टबॉल लीग को भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा अंतरजिला सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है जिसकी जल्द घोषणा की जाएगी। सभी जिला को यह निर्देश दिया गया है कि सभी सॉफ्टबॉल खिलाडियों का 01 मार्च के पहले पंजीयन करवा लें। संघ की महासचिव प्राची शर्मा ने यह भी बताया की बिहार में खेल की सभी गतिविधि संयुक्त सचिव की देखरेख में होगी और इसे सभी सदस्य ने सर्वसमिति से पास किया।

इसकी जानकारी साफ्टबॉल संघ बिहार के महासचिव प्राची शर्मा ने दी और बताया कि अध्यक्ष गौतम कनोडिया की अध्यक्षता में आज की बैठक आयोजित की गई और सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। आज के बैठक में उपाध्यक्ष संजय कुमार, सगुन सिंह, राज शेखर, प्रणव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, संयुक्त सचिव ने भाग लिया। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पूर्व सचिव मधु शर्मा भी मौजूद थीं।

बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में कैमूज जीता, वसीम चमके
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में भागलपुर के कुमार गौरव का नाबाद शतक
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में दरभंगा जीता, शिवहर हारा
बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट वेस्टर्न जोन में पूर्वी चंपारण की टीम जीती
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में समस्तीपुर जीता, बेगूसराय हारा
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट : नवादा पर नालंदा की 5 रन की रोमांचक जीत

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles