34 C
Patna
Friday, March 29, 2024

राजस्थान और महाराष्ट्र Vinoo Mankad Trophy के सेमीफाइनल में

राजस्थान और महाराष्ट्र की टीमों ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बुधवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में राजस्थान ने आंध्रप्रदेश को 37 जबकि महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 70 रन से पराजित किया।

शेष दो क्वार्टरफाइनल मुकाबला गुरुवार को हैदराबाद बनाम उत्तरप्रदेश, हरियाणा बनाम विदर्भ के बीच खेला जायेगा।

आंध्रप्रदेश बनाम राजस्थान

अहमदाबाद के नरेंद्र मोही स्टेडियम के ग्राउंड ए पर खेले गए इस मैच में टॉस राजस्थान ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 243 रन बनाये। एनएच सचदेव ने 100 रनों की पारी खेली। इसके अलावा धर्मवीर सैनी ने 13, एजी चौहान ने 17, केएस राठौर ने 29,पीएम सिंह राठौर ने 37,विनय अमेरिया ने नाबाद 19,सालुद्दीन ने 10 रन बनाये।

आंध्रप्रदेश की ओर से जी समविथ ने 38 रन देकर 1,एम दीपक के 47 रन देकर दो, एसके जानी वाशा ने 46 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

जवाब में आंध्रप्रदेश की टीम 47.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 206 रन बनाये। कप्तान एसके राशिद ने शानदार 86 रनों की पारी खेली पर टीम को जीत नहीं दिला सके। एम सुसांथ नायडू ने 37,एम सूर्या किरण ने 21,एस जानी वाशा ने 11 रन बनाये।

राजस्थान की ओर से सलाउद्दीन ने 26 रन देकर 3, पीएम सिंह राठौर ने 51 रन देकर 2, हिमांशु राणा ने 29 रन देकर 1,एजी चौहान ने 28 रन देकर 1 और विनज अमरिया ने 37 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

महाराष्ट्र बनाम कर्नाटक

अहमदाबाद के नरेंद्र मोद स्टेडियम के ग्राउंड बी पर खेले गए इस मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाये। एसएस दास ने 92 रन बनाये। इसके अलावा केएस तांबे ने 24,विक्की ओटवाल ने 14,एसएस खरात ने 15 रन बनाये।

कर्नाटक की ओर से धनुष गोडा आर ने 23 रन देकर 3, यशोवर्धन प्रताप ने 34 रन देकर 1, श्रेयस एसपी ने 21 रन देकर 1,राजेंद्र डी ने 27 रन देकर 1,अनेश्वर गौतम ने 41 रन देकर 1, चिन्मय एन ए ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में कर्नाटक की टीम 37.1 ओवर में 115 रन पर ही ऑल आउट हो गई। श्रेयस एसपी ने 31,यशोवर्धन प्रताप ने 15,ध्रुव प्रभाकर ने 19 रन बनाये।

महाराष्ट्र की ओर आरएस हंगरकर ने 19 रन देकर 3, विक्की ओसवाल ने 23 रन देकर 2, एनएन ठाकुर ने 26 रन देकर दो और एसएस खरात ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights