पटना, 13 सितंबर। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय अंपायर व स्कोरर सेमिनार 14 सितंबर यानी शनिवार से आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार और उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने संयुक्त रूप से बताया कि सेमिनार संघ के कार्यालय पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स, बोरिंग रोड में सुबह 11.00 बजे से शुरू होगा। इस सेमिनार में तकनीकी जानकारी बीसीसीआई के नेशनल पैनल अंपायर रविशंकर देंगे। साथ ही इस दौरान इन सबों की परीक्षा भी ली जायेगी और इन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।
इन दोनों कहा कि योग्य अंपायर व स्कोरर के बिना किसी भी मैच का सफल आयोजन नहीं हो सकता है। समय के अनुसार क्रिकेट खेल के नियम बदलते रहते हैं। सेमिनार में इन्हें नई जानकारियों से अवगत कराया जायेगा जो न केवल इनके लिए बल्कि संघ के लिए फायदेमंद होगा। संघ चाहता है कि उसके द्वारा आयोजित होनी वाली क्रिकेट लीग निष्पक्ष तरीके से हो।
इन दोनों ने कहा कि इस सेमिनार में भाग लेने वाले के लिए फॉर्म भर चुके सभी अंपायर व स्कोरर को अपने साथ आधार कार्ड का ऑरिजिनल और फोटो कॉपी साथ लेकर आना होगा। साथ ही अगर किन्हीं के पास अंपायर व स्कोरर से संबंधित पहले का कोई सर्टिफिकेट पहले का हो तो उसे जरूर लेकर आयेंगे।
इस में भाग लेने के लिए भाग लेने का फॉर्म भर चुके व्यक्ति को इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो वे मुकेश कुमार सिंह से मोबाइल नंबर 93342 60029 संपर्क कर सकते हैं।