पटना, 13 सितंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने जूनियर क्रिकेट चयन समिति के संस्तुति पर सत्र 2024-25 होने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू टूर्नामेंट 2024-2025 में भाग लेने वाली बालक अंडर-19 बिहार टीम के गठन के लिए लगने वाले सेलेक्शन ट्रायल सह प्रशिशण शिविर के शॉर्टलिस्ट प्लेयरों का लिस्ट जारी कर दिया है। शिविर की तिथि और स्थान तथा खिलाड़ी के पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचना शीघ्र ही दी जाएगी।
इस लिस्ट के अलावा वे सभी खिलाड़ी जो पिछले वर्ष (2023-24) 15 सदस्यीय बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा थे तथा इस वर्ष भी 19 वर्ष से कम आयु के हैं, वे भी इस कैंप में भाग लेने के पात्र हैं। साथ ही बीसीए ने यह भी नोटिस जारी किया है कि जो खिलाड़ी चिकित्सकीय रूप से अयोग्य पाए गए हैं, उन्हें उनकी फिटनेस के आधार पर शिविर में शामिल किया जाएगा।
खिलाड़ियों के पंजीकरण के लिए 16 सितंबर, 2024 को सुबह 11 बजे बीसीए कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। साथ में निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल और एक सेट रंगीन ज़ेरॉक्स कॉपी भी साथ लानी होगी।
- डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र
- पिछले 3 वर्षों की मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, बोनाफाइड प्रमाण पत्र।
- पैन कार्ड
- कैंसिल चेक/पासबुक
- पते का प्रमाण
- आधार कार्ड और आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर
- रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो (2)
पंजीकरण के बाद, वे उसी दिन सीधे कैंप स्थल पर जाएंगे। शिविर का स्थान कैम्ब्रिज क्रिकेट अकादमी नेउरा रोड, नाहरपुरा, पटना है। विशेष जानकारी के लिए अजीत कुमार चंदन से मोबाइल नंबर 9247924151 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्लेयर्स लिस्ट इस प्रकार है
राजीव शर्मा-रोहतास
संत कुमार सिंह-रोहतास
अनुभव सिंह-कैमूर
देवांशु अश्वल-कैमूर
योगेश पटेल-नवादा
अभिषेक रहाणे-गया
वैभव सूर्यवंशी-समस्तीपुर
मोहम्मद आलम-समस्तीपुर
आदित्य सिन्हा-मुजफ्फरपुर
ऋषव राज-मुजफ्फरपुर
बाबुल आर्य-लखीसराय
असरफ अमीन-मुंगेर
युवराज सिंह-बेगूसराय
एएस यादव-नालंदा
पृथ्वी राज-बेगूसराय
शिवम राज-बेगूसराय
दिव्यांश राज-नालन्दा
अभिषषेक आनंद-वैशाली
गौतम कुमार-नालन्दा
आदर्श सिन्हा-अररिया
कृष्णा कुमार- जमुई
रौशन कुमार-सहरसा
अंकित कुमार-वैशाली
अगस्त्या-पटना
अमित-पूर्वी चंपारण
हेमंत सिंह-मधेपुरा
भास्वन भारद्वाज-दरभंगा
अभिषेक महतो-दरभंगा
सचिन कुमार भारद्वाज-जमुई
रिक्की कुमार-नालंदा
शिवम सुजीत सिंह-भोजपुर
वैभव मिश्रा-सीतामढ़ी
कुमार तेजस्वी यादव-मधुबनी
रजनीश कुमार-मुंगेर
सुधांशु कुमार-मुंगेर
मोहम्मद साजिद-पूर्णिया
विशाल कुमार-रोहतास
सचिन विनोद कुमार-सीतामढ़ी
आफताब आलम-पश्चिमी चंपारण
नीतीश गुल्ली-वैशाली
सूरज विजय-शेखपुरा
गौरव कुमार-जहानाबाद
अनिकेत राज-दरभंगा
अक्षय कुमार विश्वास-अररिया
रामवर्धन कुमार-नलांदा
अभिराज दत्त-बेगूसराय
मयंक पांडे-गया
शुभम मॉल-मुजफ्फरपुर
अमन खान-कटिहार
युवराज सिंह-शिवहर
पंकज कुमार-गोपालगंज
प्रभात सिंह-औरंगाबाद
अनमोल कुमार-सुपौल
आदित्य कुमार-बांका
बादल कुमार-जमुई
हर्षवर्द्धन के-वैशाली
हर्षित राज-नालंदा
आयुष राज-औरंगाबाद
मो तौफीक-जमुई
सजीव कुमार-शेखपुरा
विनित चौधरी-बांका
बासुदेव प्रसाद-मुजफ्फरपुर
सत्यम कुमार-पटना
हर्ष राज-कैमूर
लवकेश कुमार-अरवल
पार्थ-पटना
अनुज राज सिंह-कैमूर
दीपेश कुमार गुप्ता-अरवल
अभिनव कुमार सिंह-पटना
दिवाकर कुमार तिवारी-सीवान
अभिषेक कुमार-गया
शुभम पांडे-गोपालगंज
आयुष कुमार सिंह-पूर्वी चंपारण
अमित गुप्ता-शिवहर
रोहित सेन-मधेपुरा
हर्ष पटेल-लखीसराय
अनुराग कुमार-नवादा
भारत चित्तौडफा-लखीसराय
हर्ष राजपूत-सारण
श्वेत-अरवल
मुकेश कुमार सहनी-दरभंगा
सुमित राज-सारण
ताबिश इकबाल-सारण
दीपक सिंह-जहानाबाद
कुश कुमार-शिवहर
शाश्वत गिरी-गोपालगंज
खबर अपडेट हो रही है।