31 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

गोवा नेशनल गेम्स की तैयारियों हेतु झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक संपन्न

Highlights
►झारखंड एथलेटिक्स ने जारी किया अपना एस. ओ. पी.।
►झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन देश का दूसरा राज्य संघ बना जिसने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के गाइडलाइंस पर अपना एस.ओ.पी. तैयार किया।
►झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन राज्य का पहला एसोसिएशन बना जिसने एस ओ पी को तैयार किया। एसओपी के गाइडलाइंस पर जून के पहले सप्ताह से होगा प्रशिक्षण।
►सभी जिला एसोसिएशन को निर्देश कि जल्द से जल्द गोवा नेशनल हेतु कैंप के लिए खिलाड़ियों के नामों की सूची उपलब्ध कराए

रांची। गोवा में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा शनिवार को झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ऑनलाइन मीटिंग की गई जिसमें सभी जिला से 62 पदाधिकारियो ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने की।

आरंभ में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सी0डी0 सिंह ने स्वागत भाषण दिया जिसमें उन्होंने इस ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होने पर सभी जिला के पदाधिकारियो पर आभार प्रकट किया साथ ही आज के मीटिंग के बिंदुओं को रखा। जिसके पश्चात बिंदुवार चर्चा की गई।

अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के गाइडलाइंस पर तैयार झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के एसओ पी के बारे में बताया। उन्होंने ने बताया कि झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन देश का दूसरा संघ जिसने एस ओ पी को तैयार किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश सबसे पहले एस ओ पी को बनाया था। उन्होंने आगे बताया कि ट्रेनिंग के लिए एएफ़आई एवं साई का गाइडलाइन आ चुका जिसमे कोविड-19 के संक्रमण का बचाव करते हुए कैसे ट्रेनिंग किया जाए। जिसके तहत झारखंड एथलेटिक्स ने भी अपने एस.ओ.पी. में बताया है कि कोविड-19 का बचाव करते हुए कैसे ट्रेनिंग किया जाए।

एसओपी की खास बातें
►यदि किसी एथलीट को बीमारी सर्दी खांसी या सांस लेने में प्रॉब्लम है तो वह ट्रेनिंग में नहीं जाएंगे।
►यदि ट्रेनिंग के दौरान किसी एथलीट को बुखार आता है तो वह तुरंत अपने चीफ कोच या विभागीय अधिकारी को बताएंगे।
►ट्रेनिंग से पहले एवं ट्रेनिंग के बाद क्या-क्या करना चाहिए इसके बारे में भी जानकारी है।
►यदि खिलाड़ी होस्टल में रहते है तो वे अपनी रूम की सफाई स्वयं करेंगे।
►सेनिटाइजर,मास्क,ग्लव्स आदि का उपयोग करेंगे।
►ट्रेनिंग में भी सोशल डिस्टेंससिंग का पालन किया जायेग जिसके तहत दूरी बनाकर एक्सरसाइज एवं ट्रेनिंग करेंगे।

बैठक में लिये गए फैसले
►बैठक के दौरान गोवा नेशनल गेम्स हेतु कैम्प के लिए सभी प्रशिक्षकों की राय जानी गई। फैसला हुआ कि जून के पहले सप्ताह में बचाव के साथ कैम्प को चालू किया जा सकता है।
►सभी जिला यूनिट को निर्देश दिया कि जो जिला अभी तक गोवा नेशनल के कैंप के लिए खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध नहीं कराए हैं वे जल्द से जल्द सूची उपलब्ध कराए।
►सभी तकनीकी पदाधिकारी जो एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से रजिस्ट्रेशन करवाये है वे एवं जो तकनीकी पदाधिकारी जिला स्तर पर एथलेटिक्स मीट में सहयोग देते है उनका रजिस्ट्रेशन भी झारखंड एथलेटिक्स से होगा। अंतत: झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आशीष झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इस ऑनलाइन मीटिंग में सीओओ शिव कुमार पांडेय,कार्यपालक सचिव प्रभाकर वर्मा,सहकोषाध्यक्ष शशांक भूषण सिंह,टेक्निकल कन्वेनर रियाज़ एवं जिला संघ गढ़वा से आलोक मिश्रा,अजयकान्त एवं सुशील तिवारी, गढ़वा से जी नारायण, पलामू से संजय कुमार त्रिपाठी एवं प्रदीप मेहता ,बोकारो से आशु भाटिया, गुलाब हसन एवं गौतम पाल,चतरा से राकेश सिंह एवं एस ई अहमद, देवघर से राहुल कौशिक, धनबाद से आई रज़ा, बंधन टोप्पो, कुणाल कुमार, दुमका से बरुण कुमार, ईस्ट सिंहभूम से एम एन पूर्ती, रबिन्द्र मुर्मू एवं सचिन्द्र कुमार सिंह,गिरिडीह से आर पी गुप्ता एवं नीरज कुमार रॉय, गुमला से प्रभात रंजन तिवारी एवं मनोज साहू, हजारीबाग से अजित कुमार,अनवर हुसैन एवं प्रियरंजन कुमार,जामतारा से राजीव रंजन मिश्रा एवम सरोज यादव, कोडरमा से अशोक कुमार, खूंटी से रामानंद खंडित, लोहरदगा से किशोर कुमार वर्मा एवं मनोज गोप, पाकुड़ से रणवीर सिंह एवं अशोक कुमार सिन्हा, रामगढ़ से शैलेश कुमार एवं कमरुद्दीन राँची से राम मुर्मू,शिव रमन,संतोष कुमार एवम राम प्रसाद, साहेबगंज से अशोक कुमार मनोज कुमार, सरायकेला से सिकंदर महतो, बिष्णु नारायण,करमू मंडल सिमडेगा से एडलिन केरकेटा एवं स्वेत प्रशांत,वेस्ट सिंहभूम से अजय नायक एवं कश्मीर कंडियांग मौजूद थे। वही कोच में चीफ कोच बिनोद सिंह, संजय घोष, अरविंद कुमार,योगेश प्रसाद यादव,प्रभात रंजन तिवारी शैलेश कुमार एवं आशु भाटिया मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights