रांची। प्रभात तारा ग्राउंड में खेले गए लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे गैलेक्सी सीसी ने मिताली सीसी को 40 रनो से हरा दिया।
पहले बालेबाजी करते हुए गैलेक्सी की टीम 30 ओवर में 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। युवराज ने 60, अविनाश ने 59 रन बनाए। रोहित ने 4 विकेट लिए। जवाब में मिताली की टीम ने 24.2 ओवरों 8 विकेट खोकर 145 रन बनाए और बारिश शुरू हो गई। आरडीसीए के रूल से गैलेक्सी को विजेता घोषित किया गया। विजय ने 29 सुभ्रोतो ने 26 रन बनाए जाकिर अमन और आकाश ने 2-2 विकेट लिये।
