35 C
Patna
Tuesday, April 16, 2024

वर्ष 2019 की आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने कोहली

दुबई। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्ष की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया है। कोहली के अलावा चार और भारतीयों को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया है। टेस्ट टीम में दोहरे शतकवीर मयंक अग्रवाल भी हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव वनडे टीम में हैं। कोहली ने 2019 में दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सातवां दोहरा शतक जड़ते हुए पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज अग्रवाल ने दो दोहरे शतक, एक शतक और दो अर्धशतक बनाए।

मंयक ने बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में करियर की सर्वश्रेष्ठ 243 रन की पारी खेली। वनडे उपकप्तान रोहित ने विश्व कप में पांच शतक और एक अर्धशतक लगाया। कुलदीप ने दो हैट्रिक लगाई। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने कैरियर की दूसरी हैट्रिक लगाई। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में शमी ने पिछले 12 महीने में 21 वनडे में 42 विकेट लिये।

वर्ष 2019 की आईसीसी टीमें इस प्रकार है
वनडे टीम : (बल्लेबाजी क्रम में) : रोहित शर्मा, शाइ होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
टेस्ट टीम : (बल्लेबाजी क्रम में) मयंक अग्रवाल , टाम लाथम, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बी जे वाटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वैग्नर, नाथन लियोन।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights