पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित रामानंद तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मुकाबले में किंग रॉयल पटना ने सीके क्रिकेट क्लब पटना को तीन विकेट से और पाटिल क्रिकेट एकेडमी ने बीटेक दबंग को सात विकेट से हराया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेश द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में वीटेक दबंग ने 22 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बनाये। साहिल ने पांच चौका के सहारे 37 रन बनाये। निखिल ने 21, रितू ने 18 और सत्यम ने 12 रन बनाये। जवाब में बैटिंग करते हुह पाटिल क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन बनाये। निकेतन ने 10 चौका के सहारे 54 रन ठोके। इस मैच में पाटिल क्रिकेट एकेडमी ने सात विकेट से जीत लिया। विजेता टीम के निकेतन को मैन ऑफ दैमच का पुरस्कार डॉ दीपेंद्र कुमार सिंह ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में सीके क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में छह विकेट पर 103 रन बनाये। अभिषेक ने 31, हर्ष आनंद ने 21, अभिजीत ने 14 रन बनाये। जवाब में किंग रॉयल पटना के बल्लेबाजों ने बैटिंग करते हुए 16.2 ओवर में सात विकेट पर 104 रन बना कर अपनी टीम को तीन विकेट से विजयी बना दिया। विजेता टीम के दर्शन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड समाजसेवी मुन्ना कुमार ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
वीटेक दबंग : 22 ओवर में सात विकेट पर 137 रन साहिल 37 रन, निखिल 21 रन, रितू 18 रन, सत्यम 12 रन, अतिरिक्त 37 रन, हर्ष 2/22, अभिनव 2/26, मणिशंकर 1/10, आकाश 1/26, रन आउट-1
पाटिल क्रिकेट एकेडमी : 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन, निकेतन 54 रन, मयंक 21 रन, आकाश 14 रन, केशव 10 रन, अतिरिक्त 30 रन, अभिषेक 1/13, अंश 1/33, वात्सल्य 1/38
दूसरा मैच
सीके क्रिकेट क्लब : 22 ओवर में छह विकेट पर 103 रन, अभिषेक 31 रन, हर्ष आनंद 21 रन, अभिजीत 14 रन, अतिरिक्त 21 रन, दर्शन 2/19, आदर्श 1/17, निगम 1/27, रन आउट-2
किंग रॉयल पटना-16.2 ओवर में सात विकेट पर 104 रन, पंकज 26 रन, सोनू 19 रन, आयुष 14 रन, आशुतोष 1/15, अतिरिक्त 12 नर, अजीत 2/22, हर्ष 2/30, अभिषेक 1/17, युवराज 1/28, रन आउट-1