रांची, 30 अक्टूबर। गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स 2023 में भाग लेने के लिए झारखंड महिला कबड्डी टीम रवाना हो गई। कबड्डी की स्पर्धा 3 से 7 नवम्बर तक आयोजित होगी। 15 सदस्यीय कबड्डी टीम इस प्रकार है-
अक्षिमा, रेशम तारा, निकिता, डॉली, राधिका, अमीषा, दिया, मंजू, निशु बेक, बबिता, रूपा, राधिका,
कोच – तेज नारायण माधव
सहायक कोच प्रवीण यादव
मैनेजर – पायल कुमारी
झारखंड कबड्डी टीम को कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, महासचिव विपिन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मदन मोहन पांडे एवं खेल विभाग झारखंड तथा झारखंड ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामना दी।
