पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी (Bihar Cambridge Cricket Academy) में 8 दिसंबर से इंटरनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी।
भाग लेने वाली टीम के प्लेयरों का नाम इस प्रकार है
टीम ए : राहुल (कप्तान), दीपेश गुप्ता,मोहित, विशाल, आलम, रितिक रौशन, रानू, अर्जुन, अकबर, हैप्पई रजनीश, प्रशांत।
टीम बी : शांतनु चंद्रा (कप्तान), आशुतोष, देव (विकेटकीपर), आदर्श, दिग्विजय, विशाल, रोहित, रुपेश, अंकित, आसिफ, हिमांशु।
टीम सी : हर्षवर्धन (कप्तान), प्रत्यूष, नवनीत झा, शानू, नीरज, अकमल, नंदन, आनंद, आशुतोष, सोनू यादव, बाला
टीम डी : रिषभ रंजन, आनंद शर्मा, सत्यम देव, हर्ष राज, पंकज, आदित्य, लिली, विवेक, अतुल, सहदान, अंकित,
टीम ई : शिव राज (कप्तान), रोहित, सिद्धार्थ, शहबाज, प्रियम, सचिन, निर्मल, तरुण मिश्रा, रोशन, दीपेश, पीके।