28 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

ICC का बड़ा फैसला- 2027 और 2031 विश्व कप में हिस्सा लेंगी 14 टीमें, चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC आईसीसी) ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़े फैसले लिए हैं। 2027 और 2031 वर्ल्ड कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। 2023 से 2031 के बीच आठ साल के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) को लेकर आईसीसी ने अपना प्लान शेयर किया।

2024, 2026, 2028 और 2030 में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 20-20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके अलावा 2025 और 2029 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आठ-आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

2025, 2027, 2029 और 2031 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच खेले जाएंगे। मंगलवार को आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में ये फैसले लिए गए।

अगले आठ साल के राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के चार सीजन और दो चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जाएंगी। आईसीसी ने बोर्ड मीटिंग के बाद जारी प्रेस रिलीज में कहा, ‘आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की सोमवार को पुष्टि की जिसमें पुरुषों का क्रिकेट वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा और चैंपियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी।

इसमें कहा गया, ‘पुरुषों के वर्ल्ड कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें होंगी, जबकि 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा।’

वर्तमान में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में दस टीमें होती हैं। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें होंगी। आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जाएगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जाएंगे। आईसीसी महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights