पटना। मुजफ्फरपुर में खेले जा रहे बिहार स्टेट ललित विजय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में स्पोट्र्स क्लब, हरनाटांड वाल्मिकीनगर को 2-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम की ओर से युवराज ने 66वें और अजीत ने 81वें मिनट में गोल दागा। विजेता टीम के युवराज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट इलेवन प्लेयर का पुरस्कार शीतलपुर स्पोट्र्स क्लब के रोहन को दिया गया।
आज के मैच में डॉ मोनालिसा, पंकज,राम नरेश, सुषमा देवी, पंकज कुमार, शीतल गुप्तान, सुधीर कुमार सिंह, वृजेंद्र चौधरी, त्रिलोकी नाथ प्रसाद मौजूद थे।


