छपरा। राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मैच में दहियावां क्रिकेट एकेडमी ने सहवाग क्रिकेट एकेडमी को 136 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावाँ क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें प्रशांत सिंह 67, आदित्य सिंह ने 60, अरुणेश 27 रनों का योगदान दिया। सहवाग क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बिपुल ने 2, सलीम ने 2 और ऋषिकेश ने 2 विकेट हासिल किया।
जवाब में खेलने उतरी सहवाग क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 16.2 ओवर में 77 रनों पर सिमट गई जिसमें बिपुल ने 13 और समीर ने 7 रन बनाए। दहियावाँ क्रिकेट एकेडमी की तरफ से प्रशांत सिंह ने 36 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। अमित तांड्या ने भी 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए। प्रशांत सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 67 रन बनाए और 5 विकेट भी लिये।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी, सचिव रजनीश कुमार सिंह,संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, इस प्रतियोगिता के संयोजक रमेश कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, विभूति नारायण शर्मा, पॉल इस्माइल,दिनेश पर्वत, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजेश राय, कैसर अनवर डब्लू, अमित कुमार सिंह, ऋषभ राज, आनंद सिंह, संतोष कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।