पटना। भयंकर जल जमाव से जूझ रहे राजधानीवासियों के बीच राज्य के क्रिकेटर भी मदद लेकर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को रणजी क्रिकेटर हिमांशु हरी, अंडर-23 क्रिकेटर प्रतीक कुमार और लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाइ स्कूल के स्पोट्र्स हेड रूपक कुमार ने जलजमाव वाले इलाके राजेंद्रनगर, कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड और मलाही पकड़ी में जाकर पीड़ितों के बीच बिस्कुट, पानी, केला और बच्चों के बीच दूध वितरित किया। दोनों खिलाड़ी हिमांशु और प्रतीक बीसीसीआइ द्वारा मिली मैच फीस की राशि से पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं, तो वहीं रूपक कुमार स्कूल से मिले वेतन का इस्तेमाल राहत सामग्री को खरीदने के लिए कर रहे है