26 C
Patna
Friday, March 29, 2024

कॉमनवेल्थ गेम्स उद्घाटन समारोह : भारतीय खिलाड़ियों की इंट्री से गूंज उठा स्टेडियम, सिंधु और मनप्रीत बने ध्वजवाहक

इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह शुरू हो चुका है। खेलों के इस महाकुंभ में 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीट भाग लेने जा रहे हैं। भारत के 213 खिलाड़ी 16 खेलों में शिरकत करेंगे।

उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की इंट्री के साथ ही स्टेडियम गूंज उठा। ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह तिरंगा लिए भारतीय दल की अगुआई करते दिखे।

पाकिस्तानी सोशल एक्टिविस्ट और नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई उद्घाटन समारोह में पहुंचीं। उन्होंने पहली स्पीच दी। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी बच्चों को उसके सपने को पूरा करने का अधिकार है। समारोह की शुरुआत समांथा ऑक्सब्रो ने इंग्लैंड के राष्ट्रगान की प्रस्तुति करते हुए की। इस दौरान मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन के किरदार को भी दिखाया गया।

देखें उद्घाटन समारोह की झलकियां

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights