बेगूसराय। बेगूसराय क्रिकेट एशोसिएशन के द्वारा आयोजित भगवान दत्त मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में छौराही सीसी ने बेगूसराय सीसी को 55 रन से हराया।
छौराही सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में बेगूसराय सीसी को 266 रनो का लक्ष्य दिया। छौराही सीसी के किशन ने 85 और पुष्पम ने 88 रन बनाए। बेगूसराय सीसी के आदित्य ने सर्वाधिक 123 रन बनाए एवं दरोग़ा बाबू ने बनाया 39 रन बनाये। छौराही के आयुष और धर्मवीर ने 2-2 विकेट झटके।
बेगूसराय की टीम ने यह मुक़ाबला 55 रनो से हार गया। बेगूसराय के आयुष ने 2 विकेट झटका। हालांकि बेगूसराय के आदित्य और दरोगा ने धमाकेदार शुरुआत किया था परन्तु आदित्या का आउट होते ही पूरी टीम ढेर हो गई। पुष्पम को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। बेगूसराय ज़िला क्रिकेट एशोसिएशन के जवाइंट सेक्रेटेरी रूपेश कुमार, गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के सचिव महेश दत्त, एमएसडी स्कूल गढ़पुरा के प्रधानाध्यापक, अंपायर मानस एवं सहज़ाद ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ़ द मैच का ट्राफ़ी प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।


