खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत इंदौर (मध्यप्रदेश) में चल रही कबड्डी स्पर्धा के बालिका वर्ग में बिहार टीम का सफर कांस्य पदक के साथ समाप्त हो गया। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में बिहार की बालिका टीम 15-42 से हरियाणा से हार गई। बालक टीम का अभियान भी लीग मुकाबले के बाद खत्म हो गया। बिहार बालक टीम ने जहां मध्यप्रदेश को हराया, वहीं महाराष्ट्र और राजस्थान से हारने के कारण प्रतियोगिता से बाहर रहा।
मालूम हो कि पूल बी में खेल रही बिहार बालिका टीम ने अपने लीग मैच में चंडीगढ़ को 59-24 से और दूसरे लीग मैच में पश्चिम बंगाल को 39-27 से पराजित किया था। एक अन्य मुकाबले में बिहार की टीम हिमाचल प्रदेश से 26-47 से हार गई। दो लीग मुकाबले जीत कर बिहार टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। बिहार की और से सुरुचि, इन्दु, रिया, नैन्सी प्रिया, गुनगुन ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया।
बिहार बालिका टीम की इस उपलब्धि पर बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, सचिव कुमार विजय सिंह, दोहा एशियाड स्वर्ण पदक विजेता राजीव कुमार सिंह सहित संघ के सभी पदाधिकारियों ने टीम के खिलाड़यों, कोच भवेश कुमार, मैनेजर श्वेता कुमारी समेत सपोर्टिंग स्टॉफ को बधाई दी है।


