29 C
Patna
Saturday, April 20, 2024

बायजू झारखंड टी-20 क्रिकेट : रोमांचक मुकाबले में जमशेदपुर ने दुमका को हराया

रांची।  बायजू झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को जेएससीए स्टेडियम में खेले गए मैच में जमशेदपुर जगलर्स ने रोमांचक मुकाबले में दुमका डेयरडेविल्स को पांच रनों से पराजित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की टीम ने 15.5 ओवरों में 73 रनों पर आउट हो गई। विवेक कुमार ने 13, श्रेष्ठ सागर ने 32 व राजनदीप सिंह ने 10 रन बनाए। दुमका की ओर से सोनू कुमार सिंह ने 16 रन देकर चार व सौरभ शेकर ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। जुनैद अशरफ को दो व रौनित सिंह को एक सफलता मिली।

 जवाब में दुमका की टीम 17.2 ओवरों में 68 रनों पर आउट हो गई। आयुष कुमार ने 11, अमित गुप्ता ने 13 रनों की पारी खेली। जमशेदपुर की ओर से आशीष कुमार, संकटमोचन त्रिपाठी ने दो-गो विकेट लिए। राहुल प्रसाद व अतुल सिंह को एक-एक सफलता मिली। सोनू कुमार सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार जेएससीए सदस्य तुलसी पटेल ने प्रदा किया।

दूसरे मैच में सिंहभूम स्टाइकर्स ने हासिल की जीत

दूसरे मैच में सिहंभूम स्ट्राइकर्स की टीम ने बोकारो की टीम को पांच विकेट से पराजित किया। इस मैच में अंकित कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें गुरुदयाल सिंह नामधारी ने पुरस्कार बांटे।

सिंहभूम स्ट्राइकर्स ने बोकारो को हराया : दूसरे मैच में सिंहभूम स्ट्राइकर्स ने बोकारो ब्लास्टर्स को पांच विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो की टीम ने 20ओवरों में छह विकेट पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया।

 प्रकाश मुंडा ने 18, विकास विशाल ने 48, पंकज यादव ने 16, आयुष  ने 29 व अमन कुमार ने 23 रनों की पारी खेली। सिंहभूम की ओर से आर्यमन लाला ने दो, उमर मलिक, अंकित कुमार, हर्षित नामदेव ने एक-एक विकेट लिए।

जवाब में सिंहभूम की टीम 19.4 ओवरों में पांच विकेट पर 156 रन बना लिए। हर्षित नामदेव ने 31, अंकित कुमार ने 50, सुमित कुमार ने 20, बालकृष्णा ने 41 रनों की पारी खेली। बोकारो की ओर से आशीष कुमार ने तीन, प्रतीक कुमार, पंकज यादव ने एक-एक विकेट लिए।अंकित कुमार को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार गुरदयाल सिंह नामधारी ने दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights