पटना। बिहार टेबुल टेनिस संघ के तत्वावधान में चल रही ब्रजदेव 69वीं बिहार स्टेट अंतर जिला टेबुल टेनिस प्रतियोगिता के सबजूनियर बालिका एकल का खिताब पटना के माही गुप्ता ने जीत लिया। माही ने फाइनल में गया की श्रेया भारती को सीधे सेटों में 11-5,11-9, 11-1 से पराजित किया।
जूनियर बालिका एकल के फाइनल में पटना की माही गुप्ता का मुकाबला पटना की कुमारी अनन्या से होगा।
यूथ बालिका एकल में खिताबी भिड़ंत पटना की नंदनी कुमारी और पटना की माही गुप्ता से होगी।
महिला एकल के सेमीफाइनल में पटना की प्रगति गोस्वामी, फाल्गुनी मुखर्जी, सायका परवीन और रियांशी गुप्ता ने अपनी जगह पक्की कर ली है।