पटना, 4 दिसंबर। सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बिहार की टीम पंजाब से सात विकेट से हार गई। बिहार का अगला मुकाबला 6 दिसंबर को हरियाणा से होगा।
नई दिल्ली के एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 28 ओवर में सभी विकेट खोकर 68 रन बनाये। जवाब में पंजाब ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 69 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब की ममता रानी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बिहार की बैटिंग में अपूर्वा कुमारी और याशिता सिंह को छोड़ बाकी बैटर पूरी तरह फेल रहीं। अपूर्वा कुमारी ने 37 गेंद में 2 चौका की मदद से 15 और याशिता सिंह ने 36 गेंद में 2 चौका की मदद से 25 रन बनाये।
इसके अलावा विशालाक्षी ने 8,प्रीति ने 9, आर्या सेठ ने 4,कप्तान प्रगति सिंह ने 0, हर्षिता ने 0,कोमल पी कुमारी ने 2, रचना सिंह ने नाबाद 0, अपूर्वा ने 0 और प्रीति कुमारी ने 0 रन बनाये। कुल मिला कर पांच बैटरों के खाते में कोई रन नहीं आया।
पंजाब की ओर से नीतू सिंह ने 2 रन देकर 3, कनिका आहूजा ने 6 रन देकर 1, ममता रानी ने 13 रन देकर 3, प्रिया कुमारी ने 17 रन देकर 1, मन्नत कश्यप ने 11 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
69 रन के लक्ष्य को पाने के लिए पंजाब ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 69 रन बना करजीत हासिल की।
पंजाब की ओर से रिद्धिमा अग्रवाल ने 18, अवनीत कुमार ने 13,तानिया सपना भाटिया ने 14, कनिका आहूजा ने नाबाद 14,प्रिया रानी ने नाबाद 6 रन बनाये।
बिहार की ओर से आर्या सेठ ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 और प्रीति कुमारी ने 7 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।