पटना, 4 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट में बिहार के वैभव सूर्यवंशी को शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बिहार के इस लाल ने यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में लाजवाब खेल दिखाया और भारतीय टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश कराया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन वैभव सूर्यवंशी पूरी भारतीय टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामना देता है।
उन्होंने कहा कि एक या दो मैच से किसी भी खिलाड़ी की काबिलियत को नहीं परखा जा सकता है। पहले दो मैच में वैभव सूर्यवंशी जरूर असफल रहे पर यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने जो चौके व छक्कों की बरसात कर नाबाद 76 रन की जो पारी खेली है वह काबिलेतारीफ है। हम सभी बिहारवासी वैभव सूर्यवंशी के उज्ज्वल क्रिकेट कैरियर और आने वाले मैचों की शुभकामना देते हैं और यही कामना करते हैं कि भारतीय टीम एशिया कप अंडर-19 का खिताब जीत कर आये।