43 C
Patna
Thursday, April 25, 2024

मणिपुर को हरा बिहार बना रणजी प्लेट ग्रुप का चैंपियन

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार ने इतिहास रच दिया. 2023 रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में मणिपुर को 221 रन से हराकर पहली बार प्लेट ग्रुप का चैंपियन बन एलिट ग्रुप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। इस पांच दिवसीय मुकाबले में बिहार ने पहली पारी से ही बल्ला व गेंद से मणिपुर पर अपना दबदबा बनाए रखा था।

फाइनल मुकाबले में बिहार ने शकीबुल गनी (205 रन) के दोहरे शतक व विपिन सौरभ (155 रन) के शतक की बदौलत पहली पारी में 546 रन बनाए थे। इसके जवाब में मणिपुर ने कप्तान एल लंगियोयांबा के 50, जोतिन फेरोजम के 68 व पी प्रफुल्लोमनी के 82 रन की मदद से 337 रन ही बना सकी। वहीं बिहार ने दूसरी पारी में सचिन कुमार सिंह के 132 रन व कप्तान आशुतोष अमन के 51, और शिवम सिंह के 45 रन की मदद से 335 रन बनाकर मणिपुर के सामने 545 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें मणिपुर की टीम हासिल न कर सकी। पूरी टीम 324 रन पर आलआउट हो गई. इस तरह बिहार ने 220 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।

पहली पारी में बिहार के लिए 20 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट लेने वाले नवाज ने दूसरी पारी में भी 28 ओवर में 95 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाकर बिहार को जीत के दहलीज पर पहुंचा दिया। जहां कप्तान आशुतोष अमन ने तीन व सचिन कुमार सिंह ने 2 विकेट लेकर जीत अपनी झोली में कर लिया।

मैच समाप्ति उपरांत बीसीसीआई के प्रतिनिधि मेमन मजुमदार ने शकीबुल गनी को मैन आफ द मैच, जबकि बेस्ट बॉलर का खिताब बिहार के नवाज व मणिपुर के एल कृष्णा सिंग्धा को संयुक्त रूप से दिया गया। इस मौके पर भारतीय टीम के चयनकर्ता शिव सुंदर दास समेत बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सीईओ मनीष राज, जीएम क्रिकेट संचालन सुनील कुमार सिंह, जीएम प्रशासन नीरज सिंह, पूर्व संयुक्त सचिव शंकर देव चौधरी, जीएम एंटी करप्शन अजीत पांडेय, बीसीएल के चेयरमैन सोना सिंह, पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के राजेश कुमार सिंह सहित बीसीए के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रणजी ट्रॉफी में बिहार
वर्ष 2018 में रणजी ट्रॉफी में खेलने की मान्यता के बाद से पहली बार प्लेट ग्रुप के लिए सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला आयोजित किया था। इसके पहले अंक के आधार पर एलीट ग्रुप में प्रवेश दिया जाता रहा है। वर्ष 2018 में बिहार दूसरे नंबर पर रहा था। बिहार के 40 अंक थे जबकि 44 अंक लेकर उत्तराखंड ने एलीट ग्रुप के लिए अर्हता हासिल की। उसके अगले वर्ष बिहार पांचवें स्थान पर रहा था। इसके कुल 30 अंक थे। कोरोना के कारण वर्ष एक साल रणजी ट्रॉफी के मुकाबले नहीं खेले गए। इन दोनों में दस-दस टीमें इस ग्रुप में थी। गत वर्ष बिहार 4 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहा। नागालैंड ने एलीट के क्वालिफाई किया। इस बार सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला कर विजेता व उपविजेता टीमों को एलीट ग्रुप में प्रवेश किया गया है।

इसके पहले संयुक्त बिहार में बिहार ने 1975-76 में उपविजेता रहने का गौरव हासिल किया था। साथ ही वर्ष 2002 से लेकर 2007-08 में प्लेट ग्रुप का मुकाबला हुआ करता था। इसमें बंटबारे के बाद बिहार के नाम से टीम खेला करती थी। कुल मिला कर देखेंगे तो बिहार सातवीं टीम है जो प्लेट ग्रुप का चैंपियन बनी है। इसके पहले छह चैंपियन और हो चुके हैं।

संक्षिप्त स्कोर:
बिहार: पहली पारी में 546 रन,
मणिपुर दूसरे पारी में 337 रन,
बिहार दूसरी पारी में 335 रन,
मणिपुर दूसरी पारी में 82.1 ओवर में 324 रन,
प्रीयोजित के 39, एल लंगियोयांबा 117, विकास सिंह 76, जोतिन फैरोजम नाबाद 48, विकेट—नवाज 5/95, आशुतोष अमन 3/87, सचिन कुमार सिंह 2/67

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights