पटना। प्लेयर ऑफ द मैच कुमार रजनीश (नाबाद 50 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत गर्दनीबाग एथलेटिक्स क्लब ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में केएनसीसी पर दस विकेट की शानदार जीत दर्ज की।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही इस लीग के अंतर्गत जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी संपतचक में खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएनसीसी की टीम 24.2 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट हो गई। सागिर अली ने सर्वाधिक 22 रन बनाये। जीएसी की ओर से कुमार रजनीश ने 5 रन देकर 3,समर कादरी ने 15 रन देकर 2, हिमांशु हरि ने 17 रन देकर और कप्तान शशि आनंद ने 15 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स द्वारा प्रायोजित इस लीग के अंतर्गत खेले गए इस मैच में जवाब में जीएसी ने कुमार रजनीश के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 8.1 ओवर में बिना विकेट खोकर 75 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान शशि आनंद ने नाबाद 16 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर
केएनसीसी : 24.2 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट, शिवम कुमार सिंह 9, चंदन कुमार यादव 12,सगीर अली 22, प्रिंस राज सिंह 12, कुमार रजनीश 3/5, समर कादरी 2/15, हिमांशु हरि 2/13, अनूप कुमार 1/10,शशि आनंद 2/15
जीएसी : 8.1 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट कुमार रजनीश नाबाद 50,शशि आनंद नाबाद 16


