पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मीडिया कमेटी की ओर से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले का प्रेस रिलीज जारी किया गया। इस रिपोर्ट में मैच रिपोर्ट के साथ पुरस्कार वितरण समारोह के बारे में बताया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर उपस्थित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीओएम के पदाधिकारियों से लेकर बीसीए के अन्य पदाधिकारियों के नाम तो प्रेस रिलीज में दिया गया है पर बीसीए भारतीय टीम के चयनकर्ता शिव सुंदर दास को भूल गए। बीसीए द्वारा जारी प्रेस रिलीज में इस अवसर पर मौजूद वाली श्रेणी में शिव सुंदर दास का नाम दिया गया। यह तो तय है कि न्यूज जारी करने के पहले बीसीए के बड़े अधिकारियों व इससे संबंधित अधिकारियों ने इसकी जांच की होगी पर उन्हें पता नहीं चल पाया। पता भी चले कैसे, आदत तो हो गई टाइपिंग मिस्टेक। हर बार यह कह कर बच जाते हैं टाइपिंग मिस्टेक हो गई। इस बार भी बच जायेंगे।
मणिपुर को हरा बिहार बना रणजी प्लेट ग्रुप का चैंपियन


