बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भगवान दत्त मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट लीग का ग्यारहवां मुकाबला बेगूसराय ग्रामीण सीसी और साहेबपूर कमाल सीसी के बीच खेला गया। यह मुक़ाबला बेगूसराय ग्रामीण की टीम जीतकर भी शृंखला से बाहर हो गई।

बेगूसराय सीसी और छौराही सीसी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं। आज के मैच में साहेब पूर कमाल सी॰सी॰ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में बेगूसराय ग्रामीण सी॰सी॰ को 139 रनों का लक्ष्य दिया। साहेब पूर कमाल के निखिल भारद्वाज ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 24 गेंदो में 5 छक्के एवं 6 चौके की मदद से 58 रनों का शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

अभिनव कुमार ने 14 गेंदों में 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बीएचसीसी के ऑल राउंडर निखिल ने 3 और रौशन एवं अभिनव ने 2-2 विकेट लिए। जबाब में उतरी बीजीसीसी की टीम ने 8वें ओवर में ही मुक़ाबला अपने नाम कर लिया। निखिल भारद्वाज को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ दि मैच दिया गया मैच में उपस्थिति बेगुसराय ज़िला क्रिकेट एशोसिएशन के जवाइंट सेक्रेटेरी रूपेश कुमार गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के सचिव महेश दत्त जी ने निखिल को संयुक्त रूप से मेन ऑफ़ दि मैच का ट्राफ़ी प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
