पटना। राजधानी पाटलिपुत्र खेल परिसर में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की मेजबानी में आयोजित 18वीं नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता ( NIDJAM 2023) की स्पर्धाएं शुक्रवार से शुरू हो गईं। गया के प्रियांशु शर्मा ने बालक अंडर-16 डिस्कस थ्रो, गोपालगंज की जागृति सिंह बालिका अंडर-16 डिस्कस थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इसके अलावा बालिका अंडर-16 शॉटपुट के फाइनल में सीवान की अलका कुमारी, बालिका अंडर-16 जैवलिन थ्रो के फाइनल में औरंगाबाद की काजल कुमारी ने प्रवेश किया। बालिका अंडर-16 की 600 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में बिहार के भागलपुर की खुशी कुमारी ने जगह बना ली है।
पहले दिन की प्रतिस्पर्धा में बालक अंडर-16 वर्ग में 600 मीटर रेस ,बालिका अंडर-16 भाला फेंक, बालिका अंडर-16 गोला फेंक, बालिका अंडर-16 चक्का फेंक, बालिका अंडर-16 ऊंची कूद ,बालक अंडर-16 चक्का फेंक, बालक व बालिका अंडर-16 80 मीटर बाधा दौड़, बालिका अंडर-16 60 मीटर ट्राइथेलॉन आदि के हीट और सेमी फाइनल आयोजित किये गए। इन स्पर्धाओं में बिहार के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन दिखाया।
बालक अंडर-16 के 80 मीटर बाधा दौड़ में बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अक्षय भारद्वाज, पटना के सूरज कुमार ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बालिका अंडर-16 के 80 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में बिहार के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिल पायी है।
बालक अंडर-16 के डिस्कस थ्रो स्पर्धा में बिहार के गया के प्रियांशु शर्मा ने 44.61 मीटर डिस्कस फेंक कर फाइनल में प्रवेश किया।
बालिका अंडर-16 के डिस्कस थ्रो स्पर्धा के फाइनल में बिहार के गोपालगंज जिला की जागृति सिंह ने 25.39 मीटर चक्का फेंक कर फाइनल के लिए अर्हता हासिल की।
बालिका अंडर-16 के हाई जंप में बिहार का कोई भी खिलाड़ी फाइनल में नहीं प्रवेश कर सका।
बालिका अंडर-16 के शॉटपुट के फाइनल में बिहार के सीवान की अलका कुमारी ने 12.32 मीटर गोला फेंक कर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
बालिका अंडर-16 के जैवलिन थ्रो स्पर्धा में बिहार के औरंगाबाद की काजल कुमारी ने 25.34 मीटर भाला फेंक कर फाइनल का टिकट पाया।
बालिका अंडर-16 के 600 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में बिहार के भागलपुर की खुशी कुमारी ने अपनी जगह बना ली है।
बालक अंडर-16 के शॉटपुट के फाइनल में बिहार का कोई भी खिलाड़ी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाया।
बालक अंडर-16 के 600 मीटर के सेमीफाइनल में बिहार का कोई भी खिलाड़ी जगह बनाने में असफल रहा।


