रांची। शहर के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे बायजू झारखंड टी20 ट्रॉफी के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में जमशेदपुर जगलर्स और दुमका डेयरडेविल्स ने जीत हासिल की।
पहला मैच
पहले मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर जगलर्स ने सात विकेट खोकर 191 रन बनाए और बोकारो ब्लास्टर को 192 रनों का लक्ष्य दिया। आर्यन हुड्डा ने 49 रन (23 गेंद), मयंक पाल ने 53 रन (37 गेंद ), पंकज कुमार ने 27 रन (12 गेंद) और विशाल प्रसाद ने 21 रन (22 गेंद) का योगदान दिया।
बोकारो ब्लास्टर की ओर आर्यमन लाला ने 42 रन देकर 2, पंकज यादव ने 36 रन देकर 2, मनीष तिवारी ने 31 रन देकर 2 एवं हर्ष देव ने 33 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बोकारो ब्लास्टर के आर्यमन लाला, पंकज यादव एवं मनीष तिवारी ने 4-4 ओवर की गेंदबाजी की और 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।

192 रनों का लक्ष्य पाने के लिए खेलने उतरी बोकारो ब्लास्टर की पूरी टीम 18.2 ओवर में ही 72 रन बनाकर आउट हो गयी और 120 रनों से पराजित होना पड़ा। बोकारो ब्लास्टर के प्रारंभिक 4 बल्लेबाज मात्र 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सचिन तिवारी ने 18, मनीष तिवारी ने 15 और हर्षदेव ने 14 रन बनाए और टीम को हार की मुंह देखनी पड़ी। जमशेदपुर जगलर्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।
सुप्रियो ने 17 रन देकर 2, विकास कुमार ने 18 रन देकर 1, कमल कुमार ने 12 रन देकर 2, आशीष चौबे ने 15 रन देकर 4, मयंक पाल ने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये। जमशेदपुर जगलर्स के आशीष चौबे को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच
दूसरे मैच में सिंहभूम स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले दुमका डेयरडेविल्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। दुमका डेयरडेविल्स के प्रारंभिक बल्लेबाज कुमार कुशाग्रा 66 रन (48 गेंद ) एवं शरणदीप सिंह 73 रन (52 गेंद) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया और 20 ओवर खेल कर 4 विकेट पर 189 रन बनाकर विरोधी टीम को जीत के लिए 190 रनों का टारगेट दे दिया।
190 रनों का टारगेट को पूरा करने के लिए मैदान में उतरी सिंहभूम स्ट्राइकर के 4 प्रारंभिक बल्लेबाज मात्र 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए परिणामस्वरूप 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गयी और दुमका डेयरडेविल्स की टीम 75 रनों से जीत दर्ज की। सिंहभूम स्ट्राइकर के बाल कृष्ण ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट तथा जय प्रकाश यादव ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिए।
दुमका डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उमर मल्लिक 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट,अभय सिंह ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट जबकि मनीषी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए और अपने टीम को शानदार विजय दिलाई।
दुमका डेयरडेविल्स के गेंदबाज मनीषी को इस मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्री मनोज सिंह, कार्यकारणी सदस्य, जेएससीए मैनेजमेंट कमिटी ने दोनों मैच के मैन ऑफ द मैच को अवार्ड देकर पुरस्कृत किया।



